कोविड-19 की स्वदेशी दवा –  2-DG  –  UPSC

कोविड-19 की स्वदेशी दवा – 2-DG – UPSC

इस लेख में आप पढ़ेंगे : कोविड-19 की स्वदेशी दवा – 2-DG – UPSC

  • 2-DG अर्थात 2-deoxy-D-glucose DRDO तथा DRL द्वारा निर्मित एक स्वदेशी ड्रग है जो कोविड मरीज़ों में ऑक्सीजन निर्भरता को कम करने का कार्य करती है।
  • यह ड्रग ग्लूकोस का ही अनुरूप (analogue) है और एक सामान्य मॉलिक्यूल है।
  • यह ड्रग पाउडर के रूप में निर्मित किया गया है जिसे पानी में घोल कर इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह पूरी तरह से भारत में विकसित पहली एंटी-कोविड दवा है।
  • शरीर के अंदर यह ड्रग ऐसे ही जाता है जैसे ग्लूकोज। संक्रमित कोशिकाओं के अंदर जा कर प्रोटीन के एनर्जी उत्पादन को कम कर देता है, जिस वजह से संक्रमण का प्रसार या ग्रोथ नहीं हो पाता और मरीज़ के ऑक्सीजन स्पोर्ट की ज़रूरत धीरे-धीरे कम हो जाती है।
  • यह ड्रग फेफड़ों में पहुँच कर भी ऐसे ही काम करता है।
  • यह ड्रग ग्लूकोस का अनुरूप है इसलिए इसे बनाना आसान है।
  • इसे moderate से severe कोविड केस में मरीज़ को दिया जाता है।
  • किडनी के गंभीर मरीज़ों और गर्भवती महिलाओं को यह ड्रग नहीं दिया जा सकता।