You are currently viewing अमेरिका की नई विश्व व्यवस्था – U.S. National Security Strategy

अमेरिका की नई विश्व व्यवस्था – U.S. National Security Strategy

इस लेख में आप पढ़ेंगे: अमेरिका की नई विश्व व्यवस्था – U.S. National Security Strategy (NSS) – UPSC

आठ दशक पहले अर्थात दूसरे विश्व युद्ध के पश्चात एक ‘नियम -आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था’ (Rules-based International Order) की नीव पड़ी थी, जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र ,विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और नेटो जैसी संस्थाएँ वजूद में आई। इस ‘नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था‘ में देशों ने आपसी ज़िम्मेदारियों और साझा बोझ उठाने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि लोकतांत्रिक दुनिया को शत्रुतापूर्ण अधिनायकवादी ताक़तों से बचाया जा सके।

लेकिन दिसंबर 2025 में प्रकाशित नई अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (National Security Strategy) यह संकेत देती है कि अब अमेरिका के लिए नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का कोई मतलब नहीं है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने फरवरी 2025 में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अपने यूरोपीय सहयोगियों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यह बदलाव आने वाला है।

आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

नई विश्व व्यवस्था की दिशा में अमेरिका के बढ़ते कदम