इस लेख में आप पढ़ेंगे : नोरोवायरस (Norovirus) क्या है? – UPSC
केरल के वायनाड में नोरोवायरस के मामले की पुष्टि हुई है। ये पशुओं के ज़रिए इंसानों में फैलने वाला वायरस है। इंग्लैंड में इस साल जुलाई में नोरोवायरस संक्रमण के 154 नए मामले दर्ज किए गए। अचानक उल्टी और दस्त होना इस वायरस के संक्रमण के लक्षण हैं, इसके साथ-साथ तेज़ बुख़ार, बदन दर्द भी इस संक्रमण के लक्षण हैं। संक्रमित होने के एक से दो दिन के बाद ये लक्षण नज़र आते हैं ये वायरस बहुत तेज़ी से फैलता है, क्योंकि एक पीड़ित व्यक्ति नोरो वायरस के करोड़ों कण फैला सकता है और संक्रमित होने के लिए इसके कुछ कण ही काफ़ी हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या फिर किसी के थूक के कारण ये फैल सकता है।
इस वायरस से बचने के लिए बार-बार साबुन और गर्म पानी से हाथ धोना चाहिए। कपड़े और शौचालयों को साफ़ रखें और पानी में ब्लीच डालकर घर की जगहों की सफ़ाई करनी चाहिए। ये वायरस कोरोना वायरस की तरह एल्कोहल से खत्म नहीं होता बल्कि कपड़ों को 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर साफ़ किया जाए तो इससे फ़ायदा होता है।